समाजवादी नेता शरद यादव ने आख़िरकार अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में विलय कर लिया। इस तरह से 25 साल बाद दोनों वयोवृद्ध समाजवादी नेता शरद यादव और लालू यादव एक साथ आ गए हैं।
शरद यादव 25 साल बाद आए लालू साथ, आरजेडी में किया पार्टी का विलय
- राजनीति
- |
- 20 Mar, 2022
वयोवृद्ध समाजवादी नेता शरद यादव ढाई दशक बाद आख़िर अब लालू यादव के साथ एकसाथ क्यों आए हैं? जानिए उन्होंने क्या कहा।

शरद यादव ने अपनी पार्टी के विलय की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि देश में मज़बूत विपक्ष स्थापित करना समय की मांग है और इसलिए उन्होंने यह क़दम उठाया है। उन्होंने कहा है कि बिखरे हुए जनता दल और ऐसी समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट होना चाहिए।