कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एनसीपी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने का असर क्या होगा और इसको विपक्षी एकता के लिहाज से कैसे देखा जाएगा? यह सवाल खासकर इसलिए उठ रहा है कि एनसीपी कर्नाटक में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। वह भी तब जब एनसीपी के प्रमुख शरद पवार एक दिन पहले ही विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस नेता खड़गे और राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी।