यूपी कांग्रेस के नेता रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। जितिन के पार्टी छोड़ते ही सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा जो सवाल पूछा गया वह यह कि राजस्थान कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट भी क्या कुछ ऐसा ही क़दम उठाएंगे? पिछले साल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।
जितिन प्रसाद तो कांग्रेस से निकल गए सचिन पायलट का क्या होगा?
- राजनीति
- |
- |
- 10 Jun, 2021

जितिन के पार्टी छोड़ते ही सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा जो सवाल पूछा गया वह यह कि राजस्थान कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट भी क्या कुछ ऐसा ही क़दम उठाएंगे?
जितिन प्रसाद को लेकर लंबे वक़्त से अटकलें थीं कि वे कभी भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं और अंतत: उन्होंने पार्टी छोड़ ही दी। जितिन की तरह अटकलें सचिन पायलट को लेकर भी हैं। यहां दो सवाल उठते हैं। पहला यह कि पायलट को रोकने के लिए कांग्रेस आलाकमान क्या करेगा? और दूसरा यह कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो पायलट भी क्या सिंधिया और जितिन की जगह कांग्रेस छोड़ देंगे।
राजस्थान कांग्रेस में बीते साल हुए घमासान के वक़्त राहुल और प्रियंका गांधी ख़ुद पायलट के पास पहुंचे थे और उन्हें मनाया था। इतना ही नहीं, पायलट के समर्थक 19 विधायकों से भी राहुल और प्रियंका ने बात की थी।