यूपी कांग्रेस के नेता रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। जितिन के पार्टी छोड़ते ही सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा जो सवाल पूछा गया वह यह कि राजस्थान कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट भी क्या कुछ ऐसा ही क़दम उठाएंगे? पिछले साल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।