कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का फैक्टचेक कर दिया! उन्होंने अमित मालवीय के उस दावे को ग़लत बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल पर बम गिराये।' सचिन पायलट ने सबूत के तौर पर एक दस्तावेज साझा करते हुए कहा कि अमित मालवीय अपने तथ्य और तारीख दुरुस्त कर लें।
मालवीय पर पायलट का फैक्टचेक- 'पूर्वी पाक पर बम गिराए, मिजोरम पर नहीं'
- राजनीति
- |
- 16 Aug, 2023
बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने जब सचिन पायलट पर उनके पिता को लेकर हमला किया तो जानिए, कांग्रेस नेता ने किस अंदाज़ में उनको ग़लत बताया।

आईएएफ़ में राजेश पायलट के नियुक्ति पत्र को साझा करते हुए सचिन ने कहा कि उनके पिता अक्टूबर 1966 में ही आईएएफ़ में नियुक्त हुए थे। उन्होंने कहा, 'स्व. श्री राजेश पायलट जी दिनांक 29 अक्टूबर, 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे। यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिज़ोरम में बमबारी करी थी - काल्पनिक है, तथ्यहीन है और पूरी तरह भ्रामक है।'