राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद परिसर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उनका मजाक उड़ाने पर असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी नकल "हास्यास्पद" और "अस्वीकार्य" है। निलंबित सांसदों का कहना है कि अपना विरोध दर्ज कराने का उनके पास और तरीका क्या है।
Close-up shot of Jagdeep Dhankar’s mimicry by opposition MPs.
— Shantanu (@shaandelhite) December 19, 2023
Rahul Gandhi Ji: I’m in the Loksabha 😀
Kalyan Banerjee: I have been appointed here only to sahe Narendra Modi 😂
Burns for BJP IT Cell and journos like Pallu. pic.twitter.com/M0ttdWynLq
संसद के बाहर अन्य निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति की नकल करते देखा गया, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके तृणमूल कांग्रेस सांसद का वीडियो बनाते देखा गया।
स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही सदन दोबारा शुरू हुआ, धनखड़ ने घटना पर ध्यान दिया और कहा, “राज्यसभा के सभापति का कार्यालय और सभापति का कार्यालय बहुत अलग है। राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी धाराएँ होंगी, उनके बीच आदान-प्रदान होगा, लेकिन कल्पना कीजिए कि आपकी पार्टी का एक वरिष्ठ नेता किसी अन्य पार्टी के किसी अन्य सदस्य की वीडियोग्राफी कर रहा है। सभापति की नकल, अध्यक्ष की नकल. कितना हास्यास्पद, कितना शर्मनाक, कितना अस्वीकार्य।”
बता दें कि 78 विपक्षी सदस्यों को संसद से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 49 लोकसभा सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया। मंगलवार को निलंबित किए गए सांसदों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी शामिल हैं।
हाल ही में धनखड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था जब उपराष्ट्रति को पीएम मोदी के सामने अत्यधिक झुकते हुए, हाथ जोड़ते हुए दिखाया गया था। विपक्ष ने उपराष्ट्रपति का इसके लिए मजाक उड़ाया था। आखिरकार धनखड़ ने सदन के अंदर अपनी नाराजगी निकालते हुए कहा था कि सामान्य शिष्टाचार को भी गलत समझा जाता है लेकिन मैं शिष्टाचार नहीं छोड़ सकता। धनखड़ अपने बयान की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
इंसान किस हद तक नीचे गिर सकता है?
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 19, 2023
MP is mocking Hon’ble Vice President of our Country, while Rahul Gandhi is cheering and filming the contemptible act !! pic.twitter.com/ivoZAP0eNz
If the country was wondering why Opposition MPs were suspended, here is the reason…
— BJP (@BJP4India) December 19, 2023
TMC MP Kalyan Banerjee mocked the Honourable Vice President, while Rahul Gandhi lustily cheered him on. One can imagine how reckless and violative they have been of the House! pic.twitter.com/5o6VTTyF9C
अपनी राय बतायें