राजस्थान में अगले महीने होने वाले चिन्तन शिविर से पहले राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सचिन ने राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। सचिन और सीएम अशोक गहलोत के बीच लंबे समय से राजनीतिक रस्साकशी चल रही है। सचिन समर्थक लंबे समय से उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया कि बैठक राजस्थान और पार्टी में सचिन पायलट की भविष्य की भूमिका को लेकर थी, खासकर जब कांग्रेस अगले साल राज्य में चुनाव की तैयारी कर रही है। वो पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। लेकिन इसके बाद 2020 में उन्होंने पार्टी से विद्रोह किया, लेकिन कुछ समय बाद वे कांग्रेस में लौट आए।