कांग्रेस आलाकमान ने सोमवार देर रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट को एकसाथ बैठाने में कामयाबी तो हासिल कर ली, लेकिन समझौता होने का कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात दोनों को अपने अगल बगल खड़ा करके मीडिया के सामने घोषणा कर दी कि दोनों मिलकर लड़ेंगे।
राजस्थानः 4 घंटे बैठक, न पायलट माने न गहलोत, लेकिन 'मिलकर लड़ेंगे'
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और बागी नेता सचिन पायलट को सोमवार को दिल्ली बुलाया था। दोनों से देर रात तक बैठक चली। कोई समझौता नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा कि दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
