कांग्रेस आलाकमान ने सोमवार देर रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट को एकसाथ बैठाने में कामयाबी तो हासिल कर ली, लेकिन समझौता होने का कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात दोनों को अपने अगल बगल खड़ा करके मीडिया के सामने घोषणा कर दी कि दोनों मिलकर लड़ेंगे।