अयोध्या के साधु यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतर पड़े हैं। सांसद के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई है। सांसद पर पॉक्सो एक्ट भी लगा है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी जांच भी कर रही है। अयोध्या के संत अब चाहते हैं कि सरकार इस पॉक्सो एक्ट में बदलाव करे। पॉक्सो एक्ट बच्चों से होने वाले अपराधों के खिलाफ बनाया गया था।