अयोध्या के साधु यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतर पड़े हैं। सांसद के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई है। सांसद पर पॉक्सो एक्ट भी लगा है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी जांच भी कर रही है। अयोध्या के संत अब चाहते हैं कि सरकार इस पॉक्सो एक्ट में बदलाव करे। पॉक्सो एक्ट बच्चों से होने वाले अपराधों के खिलाफ बनाया गया था।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली में महिला पहलवान पिछले 35 दिनों से धरने पर बैठी हुई थीं। उन्हें किसानों, सिविल सोसाइटी, छात्र संगठनों, विपक्ष के राजनीतिक दलों और सर्वखाप पंचायतों का समर्थन हासिल है। लेकिन रविवार 28 मई को इन पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जंतर मंतर से उनका तंबू उखाड़ दिया। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि उसी दिन पीएम मोदी को नए संसद भवन का उद्घाटन करना था और महिला पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत बुलाई थी। सरकार ने उद्घाटन समारोह की सुरक्षा के आड़ में इस आंदोलन को बुरी तरह कुचल दिया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सोमवार को कहा कि बृजभूषण को परेशान किया जा रहा है।
दास ने कहा कि पॉक्सो एक्ट का गलत इस्तेमाल कर बेकसूर लोगों को परेशान किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, खासकर महंतों और राजनेताओं के खिलाफ इसका इस्तेमाल हो रहा है। दास ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह इस उत्पीड़न का जीता-जागता उदाहरण हैं।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में एक जनसभा करेंगे, जिसमें साधुओं के भाग लेने की संभावना है। दास ने कहा, "5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में एक जन जागरूकता रैली में साधु पॉक्सो अधिनियम में संशोधन की मांग करेंगे। रैली में पूर्व न्यायाधीश और कानूनी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।"
लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिलीशरण ने कहा कि वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और हरिद्वार के संत भी रैली में शामिल होंगे।
हनुमान गढ़ी के महंत गौरीशंकर दास ने बृजभूषण द्वारा कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को भी फर्जी करार दिया।
अयोध्या के साधु संत इस बात पर मौन हैं कि दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ जो कुछ हुआ, उस पर वो मौन है। आरोप बृजभूषण शरण सिंह कह रहे हैं कि वो निर्दोष हैं तो अयोध्या के साधुओं ने उनके बयान को सत्य मान लिया, जबकि अभी पुलिस और कोर्ट ने भाजपा सांसद को कोई क्लीन चिट नहीं दी है।
इस बीच, राम मंदिर निर्माण समिति ने सोमवार को चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की। लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियरों ने मिश्रा को निर्माण कार्य की जानकारी दी।
अपनी राय बतायें