सरकार द्वारा पेट्रोल पर केंद्रीय शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा को राहुल गांधी ने जनता को मूर्ख बनाने वाला फ़ैसला क़रार दिया है। उन्होंने अपनी बातों के समर्थन में पिछले कुछ आँकड़ों को रखा है। उन्होंने कहा है कि 1 मई 2020 को जो पेट्रोल 69.5 रुपये प्रति लीटर था वह 1 मार्च 2022 को 95.4 रुपये प्रति लीटर हो गया। उन्होंने आगे कहा कि यही पेट्रोल 1 मई 2022 को 105.4 रुपये प्रति लीटर हुआ तो 22 मई को 96.7 रुपये प्रति लीटर। यानी राहुल उस ओर इशारा कर रहे थे कि कुछ दिनों में धीरे-धीरे कर पैसे बढ़ाया जाता है और फिर कुछ रुपये की कमी कर दी जाती है।
मूर्ख न बनाएँ, पेट्रोल दो साल में 27 रुपये महंगा, आगे भी होगा: राहुल
- राजनीति
- |
- 22 May, 2022
पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल एक्साइज कम करने के बाद क्या अब फिर से इनके दाम बढ़ने शुरू हो जाएँगे? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्यों कहा कि जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है?

राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि 'अब, पेट्रोल के 0.8 रुपये और 0.3 रुपये की दैनिक खुराक में फिर से 'विकास' दिखने की उम्मीद है। सरकार को नागरिकों को बेवकूफ बनाना बंद करना चाहिए। लोग रिकॉर्ड महंगाई से वास्तविक राहत के पात्र हैं।'