कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर से सरकार पर तीखा हमला किया है। वह प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के कुछ समय बाद से ही उनकी आर्थिक नीतियों की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन 2019 में जब बेरोजगारी के रिकॉर्ड आँकड़े आने और अर्थव्यवस्था के दूसरे संकेतकों के हालात ख़राब होने का इशारा करने पर उन्होंने हमले तेज़ कर दिए। अब उन्होंने 500 रुपये और 2000 रुपये के नकली नोटों में बेतहाशा बढ़ोतरी की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा है कि 'नोटबंदी की एकमात्र दुर्भाग्यपूर्ण सफलता अर्थव्यवस्था की टोर्पेडिंग यानी तबाही है'।