प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से पाँच दिनों की पूछताछ को लेकर राहुल गांधी ने बुधवार को कहा है कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय से फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब तो ईडी के अफ़सरों को भी समझ आ गया है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को डराया नहीं जा सकता है। ईडी ने हाल ही में नेशनल हेराल्ड मामले में उनकी कथित भूमिका को लेकर उनसे पांच दिनों तक पूछताछ की है।