loader

विपक्षी एकताः राहुल-नीतीश ने किया 'ऐतिहासिक कदम' का दावा 

कांग्रेस ने बुधवार को विपक्ष को एकजुट करने, पीएम मोदी और सत्तारूढ़ बीजेपी को आम चुनाव में चुनौती देने के प्रयासों की तरफ 'ऐतिहासिक कदम' का दावा किया। हालांकि आज की महत्वपूर्ण बैठक के पीछे सोनिया गांधी की भूमिका को माना जा रहा है। सोनिया गांधी ने एक लेख के जरिए सभी समान विचारधारा वाले दलों से हाथ मिलाने की कांग्रेस की पेशकश के बारे में बताया था। विपक्ष ने इससे पहले संसद के बजट सत्र में अडानी मुद्दे पर और राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के मुद्दे पर जबरदस्त एकजुटता का प्रदर्शन किया था। 

प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार और उनके डिप्टी, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी, नीतीश कुमार और खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

ताजा ख़बरें
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा - विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। हम विपक्षी दलों की दृष्टि विकसित करेंगे और आगे बढ़ेंगे ... हम देश के लिए एक साथ खड़े होंगे। यह बताते चलें कि राहुल गांधी को जब पिछले महीने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया तो सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर उसका विरोध किया था।

राहुल ने बुधवार को कहा, "जैसा कि खड़गे जी ने कहा.. जैसा कि नीतीश जी ने कहा.. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। आप लोगों का सवाल है कि बीजेपी को हराने के लिए कितने विपक्षी दलों की जरूरत है? मैं बताना चाहूंगा कि यह एक प्रक्रिया है...। राहुल ने कहा -

जितने लोग हमसे जुड़ना चाहते हैं, हम सभी शामिल होंगे। हम देश के लिए एक वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं... संस्थानों पर हमले हो रहे हैं... हम (विपक्ष) एकजुट होकर लड़ेंगे।


-राहुल गांधी, कांग्रेस 12 अप्रैल 2023 मीडिया के सामने

इससे पहले खड़गे और नीतीश कुमार ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा: आज ... यहां ... राहुल जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी और तेजस्वी जी ... हमने एक ऐतिहासिक बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की ... और हमने फैसला किया कि सभी (विपक्षी) दलों को एकजुट होना चाहिए और आगामी चुनाव एक साथ लड़ना चाहिए। यह आज का हमारा फैसला है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा-

हम जितने दलों को एकजुट कर सकते हैं और एक साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।


-नीतीश कुमार, जेडीयू औऱ सीएम बिहार, 12 अप्रैल 2023 मीडिया से

इस मौके पर बिहार जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार कांग्रेस के प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह और आरजेडी के मनोज झा, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे। आरजेडी और कांग्रेस बिहार में पुराने सहयोगी हैं। जेडीयू जब बीजेपी से अलग हुई तो वो भी इस गठबंधन में शामिल हो गई। बिहार में इसे महागठबंधन कहा जाता है।        
राजनीति से और खबरें
पिछले कुछ हफ्तों में मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बढ़त रोकने के लिए कई विपक्षी नेताओं से संपर्क साधा है। खड़गे ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संपर्क साधा था। इसके बाद पिछले शुक्रवार को नीतीश को फोन किया था। इस बातचीत के बाद ही दिल्ली बैठक की योजना बनी।

इसके बाद कांग्रेस की सोनिया गांधी ने मंगलवार को द हिन्दू के लिए एक लेख लिखा। इसके जरिए भी विपक्षी एकता का आह्वान किया। सोनिया ने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत को तैयार है। लेख सामने आने के बाद नीतीश ने पटना से दिल्ली कूच किया। अडानी पर विपक्ष विरोधी तेवर दिखा रहे एनसीपी चीफ शरद पवार भी रास्ते पर आ गए और उन्होंने जेपीसी मांग का समर्थन कर दिया।
कांग्रेस और उसके बिहार सहयोगियों के बीच आज की बातचीत ऐसे समय में हुई है जब विपक्षी पार्टियां कर्नाटक और अन्य प्रमुख राज्यों में अगले महीने होने वाले चुनावों की तैयारी कर रही हैं। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा। इसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नंबर है। ये सभी चुनाव इसी साल होने हैं। इन्हें 2024 के आम चुनाव की रिहर्सल माना जा रहा है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें