कांग्रेस ने बुधवार को विपक्ष को एकजुट करने, पीएम मोदी और सत्तारूढ़ बीजेपी को आम चुनाव में चुनौती देने के प्रयासों की तरफ 'ऐतिहासिक कदम' का दावा किया। हालांकि आज की महत्वपूर्ण बैठक के पीछे सोनिया गांधी की भूमिका को माना जा रहा है। सोनिया गांधी ने एक लेख के जरिए सभी समान विचारधारा वाले दलों से हाथ मिलाने की कांग्रेस की पेशकश के बारे में बताया था। विपक्ष ने इससे पहले संसद के बजट सत्र में अडानी मुद्दे पर और राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के मुद्दे पर जबरदस्त एकजुटता का प्रदर्शन किया था।