कर्नाटक के जिस पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को टिकट देने से मना कर दिया गया था अब उनको आख़िर टिकट देने की बात क्यों कही जा रही है? आख़िर एक दिन में ही ऐसा क्या बदल गया?
कर्नाटक: बगावत की धमकी के बाद अब शेट्टार को टिकट देगी बीजेपी?
- कर्नाटक
- |
- 12 Apr, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार की ओर से बगावत की धमकी के बाद क्या अब बीजेपी बैकफुट पर आ गई है?

दरअसल, जगदीश शेट्टार ने मंगलवार को कहा था कि पार्टी द्वारा उन्हें दूसरों को मौक़ा देने के लिए कहने और उन्हें टिकट नहीं दिए जाने का संकेत मिलने के बाद वह नाराज हैं। हालाँकि, छह बार के विधायक शेट्टार ने पार्टी से उस फ़ैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था और यह भी कहा था कि वह किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत निराश हूं। मैंने पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है और मैं इसे और तेज करूंगा। चुनाव से दूर रहने का कोई सवाल ही नहीं है।' उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जाता है तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो वह निर्दलीय लड़ेंगे।