शुक्रवार को असम में चुनावी रैली करने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण अपनी चुनावी रैलियों को रद्द करना पड़ा है। प्रियंका की शुक्रवार को असम में तीन चुनावी रैलियां थीं। उन्होंने कहा है कि हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वे ख़ुद को कुछ दिनों के लिए आइसोलेट कर लें।