विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की तमाम अटकलों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। पवार ने कहा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार की दौड़ में नहीं हैं। पवार ने यह बात सोमवार को एनसीपी के नेताओं की बैठक में कही। इस बैठक में एनसीपी के तमाम बड़े नेता शामिल रहे। बैठक में शरद पवार ने राज्यसभा चुनाव के बाद 20 जून को होने वाले विधान परिषद चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
राष्ट्रपति चुनाव: मैं रेस में नहीं- पवार; किसे प्रत्याशी बनाएगा विपक्ष?
- राजनीति
- |
- |
- 14 Jun, 2022

राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष अब किसे उम्मीदवार बनाएगा। क्या वह एकजुट होगा या बिखर जाएगा?
इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, टीएमसी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शरद पवार को राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का उम्मीदवार बनाने पर सहमत हैं।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शरद पवार को सोनिया गांधी की इस राय के बारे में बताया था। खड़गे को कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में बातचीत की जिम्मेदारी दी गई है।