loader

क्या गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेंगे प्रशांत किशोर?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर क्या गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम कर सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से गुरुवार को मुलाकात की है। इस मुलाकात की जानकारी रखने वाले दो नेताओं ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इस दौरान प्रशांत किशोर की गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने को लेकर बातचीत हुई। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

मुलाकात के दौरान प्रशांत किशोर के पूर्व सहयोगी और चुनाव रणनीतिकार सुनील कानुगोलू भी मौजूद थे। 

ताज़ा ख़बरें

सुनील को कांग्रेस में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों (विशेषकर कर्नाटक) के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। सुनील की इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। प्रशांत किशोर के सहयोगी के तौर पर सुनील बीजेपी, डीएमके, एआईएडीएमके और शिरोमणि अकाली दल के लिए काम कर चुके हैं। 

Prashant Kishor met Rahul and Priyanka gandhi - Satya Hindi

राहुल और प्रियंका से मुलाकात के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बहुत जल्द कुछ किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भावना बन गई है कि बीजेपी ने ध्रुवीकरण का उत्तराखंड जैसे राज्य में भी इस्तेमाल किया और ऐसा दूसरे राज्यों में भी हो सकता है और इसलिए हमें कुछ करने की जरूरत है। 

प्रशांत किशोर और सुनील ने साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी काम किया था। लेकिन बाद में सुनील बीजेपी के लिए काम करते रहे जबकि प्रशांत किशोर वहां से हट गए और उसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार से लेकर ममता बनर्जी तक के लिए काम किया। इन दिनों प्रशांत किशोर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को चुनावी सलाह देने का काम कर रहे हैं।

सुनील ने गांधी परिवार को बताया है कि अगर प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में काम करते हैं तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी। 

बीते साल इस बात की जोरदार चर्चा थी कि प्रशांत किशोर कांग्रेस के प्रचार अभियान का काम संभाल सकते हैं। प्रशांत किशोर की कांग्रेस में शामिल होने और उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की भी चर्चा जोरों पर थी।
प्रशांत की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बातचीत भी हुई थी लेकिन बात परवान नहीं चढ़ सकी। उसके बाद प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर टिप्पणी भी की थी।
राजनीति से और खबरें

कांग्रेस को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली है और इसके बाद उसके सामने खुद के अस्तित्व को बचाने की चुनौती पैदा हो गई है। करारी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात कर कलह खत्म करने की कोशिश की है।

हासिल करनी होगी जीत 

इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल के बाद 2023 के चुनावी राज्यों के नतीजे तय करेंगे कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपीए की अगुवाई कर पाएगी या नहीं। क्योंकि लगातार शिकस्त खाने के कारण कांग्रेस कमजोर होने के साथ ही विपक्ष का नेतृत्व करने का भरोसा भी खो रही है।उसे ममता बनर्जी और के. चंद्रशेखर राव से भी चुनौती मिल रही है और ऐसे में उसके लिए चुनौतियां ज्यादा हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें