सोशल मीडिया पर वायरल छत्तीसगढ़ का एक वीडियो सरकारी अस्पतालों की असंवेदनशीलता को दिखाती है। जब अपनों के खोने पर खुद को संभालना भी मुश्किल होता है वैसे हालात में एक व्यक्ति को अस्पताल में मृत उसकी बेटी के साथ यूँ ही छोड़ दिया गया! उसे अपने घर जाने के लिए अपनी बेटी के शव को 10 किलोमीटर कंधे पर ले जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के साथ छत्तीसगढ़ सरकार पर ऐसे ही कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
Congress Model for you: Heart Wrenching!
— Gaurav Mishra 🇮🇳 (@IamGmishra) March 26, 2022
Chhattisgarh Man Seen Carrying Daughter’s Body For 10 Km.
Shameful.pic.twitter.com/6Hmmfdvz9d
यह मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है। अपनी सात वर्षीय बेटी के शव को कंधे पर उठाए एक व्यक्ति का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना को लेकर अस्पताल और छ्त्तीसगढ़ के प्रशासन पर सवाल उठे तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जांच के आदेश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में निधन पर शोक जताते हुए यह भी दावा किया है कि शव वाहन के लिए ख़बर कर उसे चिकित्सालय बुला भी लिया गया था, लेकिन शोक संतप्त परिवार ने शव को खुद से ले जाने का निर्णय लिया।
स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित कर्मचारियों को चाहिए था कि वो सही संवाद द्वारा परिवार को स्थिति से अवगत कराएं और संवेदना दिखाएं। इस मामले में पाए जाने वाले दोषियों पर कार्यवाही होगी और जो अपने कर्तव्य का सही निर्वाह करने में असक्षम हैं उनकी जगह दूसरों को जिम्मेदारी दी जाएगी। (2/2)
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 25, 2022
अधिकारियों के अनुसार सरगुजा ज़िले के लखनपुर गाँव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की सुबह बच्ची की मौत हो गई और शव के पहुंचने से पहले ही उसके पिता शव को ले गए।
रिपोर्टों के अनुसार, अमदला गांव के ईश्वर दास अपनी बीमार बेटी सुरेखा को तड़के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे।
उन्होंने कहा, 'हमने परिवार के सदस्यों से कहा कि एक शव वाहन जल्द ही आ जाएगा। यह सुबह क़रीब 9:20 बजे आया, लेकिन तब तक वे शव लेकर निकल चुके थे।'
अपनी राय बतायें