कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ा वीडियो वॉर अब दिलचस्प होता जा रहा है। पहले कांग्रेस ने अडानी मामले और राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने को बीजेपी के खिलाफ ‘डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड’ कैंपेन चलाया। सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला। इसके जवाब में बीजेपी ने रविवार को कांग्रेस राज में हुए घोटालों-भ्रष्टाचार पर ‘कांग्रेस फाइल्स’ नाम से वीडियो सीरीज शुरू की। इसके पहले एपिसोड में बीजेपी ने कांग्रेस पर सत्ता में रहते 4.82 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है।
‘वीडियो वार’ में बीजेपी पर भारी पड़ती कांग्रेस !
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस और भाजपा की एक लड़ाई सोशल मीडिया पर चल रही है। दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे पर वीडियो के जरिए हमला कर रहे हैं। पत्रकार यूसुफ अंसारी का दावा है कि इस वीडियो वॉर में कांग्रेस ने भाजपा को फिलहाल पछाड़ दिया है। हालांकि जमीनी लड़ाई ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।
