आम आदमी पार्टी (आप) की मुख्य प्रवक्ता ने बुधवार 30 अगस्त को विपक्षी गठबंधन इंडिया गुट के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अरविंद केजरीवाल के नाम की वकालत की। आप नेता की यह टिप्पणी मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक एक दिन पहले आई है। विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला करने और मतभेदों को दूर करने के लिए गुरुवार से एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए जुट रहे हैं। लेकिन इस बयान ने कई राजनीतिक सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मीडिया ने इसी तरह के सवालों को उलझा कर मामले को आगे बढ़ाया था। इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने समय-समय पर यह साफ किया है कि अभी न तो भावी पीएम के नाम पर विचार करने की जरूरत है और न ही उसकी कोई तुक है। कांग्रेस के छुटभैया नेताओं ने राहुल गांधी का नाम दबी जबान से लिया लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कभी इसे बढ़ावा नहीं दिया।
I.N.D.I.A में पीएम रेस, बैठक से पहले केजरीवाल का नाम क्यों उछला
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025
इंडिया गठबंधन की गुरुवार 31 अगस्त को बैठक शुरू हो रही है और उससे पहले बुधवार 30 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने अपने प्रमुख अरविन्द केजरीवाल का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए उछाल दिया। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फौरन कहा कि केजरीवाल पीएम रेस में नहीं हैं। लेकिन अब बात निकली है तो इसके राजनीतिक निहितार्थ तो निकाले ही जाएंगे। जानिए पूरी राजनीतिः
