विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में 31 अगस्त से शुरू होने वाली बैठक से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर बीजेपी को ही घेर लिया गया। इसमें उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष के पास तो प्रधानमंत्री के चेहरे के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन बीजेपी के पास क्या विकल्प हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने कर्नाटक चुनाव में देख लिया है अब एनडीए वाले सोचें कि उनके पास क्या विकल्प हैं।
पीएम चेहरे के लिए 'इंडिया' के पास कई विकल्प, एनडीए के पास क्या है: उद्धव
- राजनीति
- |
- 30 Aug, 2023
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले पीएम पद के चेहरे को लेकर बहस तेज हो गई है। जानिए, आख़िर विपक्षी गठबंधन ने अगले चुनाव में पीएम चेहरे पर बीजेपी को कैसे घेरा।

उद्धव पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि गठबंधन में पीएम पद का चेहरा कौन होगा? यह सवाल तब पूछा गया जब विपक्षी गठबंधन की हिस्सा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आज ही सुबह कह दिया कि वह चाहती हैं कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद के उम्मीदवार हों।