loader

पीएम चेहरे के लिए 'इंडिया' के पास कई विकल्प, एनडीए के पास क्या है: उद्धव

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में 31 अगस्त से शुरू होने वाली बैठक से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर बीजेपी को ही घेर लिया गया। इसमें उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष के पास तो प्रधानमंत्री के चेहरे के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन बीजेपी के पास क्या विकल्प हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने कर्नाटक चुनाव में देख लिया है अब एनडीए वाले सोचें कि उनके पास क्या विकल्प हैं।

उद्धव पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि गठबंधन में पीएम पद का चेहरा कौन होगा? यह सवाल तब पूछा गया जब विपक्षी गठबंधन की हिस्सा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आज ही सुबह कह दिया कि वह चाहती हैं कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद के उम्मीदवार हों।

ताज़ा ख़बरें

आप नेता की यह टिप्पणी मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक एक दिन पहले आई है। विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला करने और मतभेदों को दूर करने के लिए गुरुवार से एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए जुट रहे हैं। बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने समय-समय पर यह साफ़ किया है कि अभी भावी पीएम के नाम पर विचार करने की ज़रूरत नहीं है। भले ही अलग-अलग दलों के कुछ नेता अपनी पार्टी के नेताओं के नाम की पैरवी करते रहे हैं, लेकिन गठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेता खुद के पीएम उम्मीदवार होने की बात को खारिज करते रहे हैं। चाहे वह नीतीश कुमार हों या फिर राहुल गांधी, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार जैसे नेता। 

बहरहाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक से एक दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन के पास पीएम मोदी के अलावा प्रधानमंत्री के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं है।

भारतीय गठबंधन में अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ठाकरे ने कहा, 'हमारे पास पीएम के चेहरे के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन एनडीए के पास और कौन है?'

उन्होंने कहा, 'आपने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ। उन्हें बजरंग बली को लाना था लेकिन देवता ने भी उन्हें आशीर्वाद नहीं दिया। तो सवाल यह है कि कौन बनेगा...'।

उन्होंने बीजेपी के शासनकाल की तुलना ब्रिटिश राज से भी की। उन्होंने कहा, 'अंग्रेजों ने भी विकास कार्य किया, लेकिन अगर हम पूरी ताकत से उन्हें नहीं भगाते तो हमें आजादी नहीं मिलती। हम विकास चाहते हैं लेकिन आजादी भी चाहते हैं।'

'बिलकीस बानो को राखी बाँधे बीजेपी'

उन्होंने कहा, 'आज रक्षाबंधन है... भाजपा को बिलकीस बानो, मणिपुर की महिलाओं, महिला पहलवानों को राखी बांधनी चाहिए... उन्हें देश में सुरक्षित महसूस होना चाहिए और इसीलिए हम एक साथ आए हैं।'

राजनीति से और ख़बरें

'इंडिया' की बैठक में क्या होगा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी मौजूद थे। विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक के एजेंडे में न्यूनतम साझा कार्यक्रम और सीट बंटवारे के बारे में बातचीत शामिल हो सकती है। इसके नेताओं ने गुरुवार से मुंबई में शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक से पहले इसका संकेत दिया है। वरिष्ठ नेता शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा, 'हम बैठेंगे और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे।' उन्होंने कहा, 'सीट बंटवारे के लिए हमें अभी बातचीत शुरू करनी है। संभावना है कि हम इस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं और फिर नेताओं को सीट बंटवारे के बारे में राज्य के नेताओं से बात करने की जिम्मेदारी दे सकते हैं।'

2024 में लोकसभा चुनाव से पहले तटस्थ होने के बारे में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, 'मायावती ने अभी भी भाजपा के साथ अपना संपर्क बनाया हुआ है, इसलिए उनसे इस बारे में और स्पष्टता की ज़रूरत है।'

पीएम मोदी को एनसीपी नेताओं के 'भ्रष्टाचार' के बारे में उनकी टिप्पणियों की याद दिलाते हुए पवार ने कहा, 'मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि जिस सिंचाई घोटाले का उन्होंने उल्लेख किया है, उसकी गहन जांच करें और सच्चाई सामने रखें।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें