विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में 31 अगस्त से शुरू होने वाली बैठक से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर बीजेपी को ही घेर लिया गया। इसमें उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष के पास तो प्रधानमंत्री के चेहरे के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन बीजेपी के पास क्या विकल्प हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने कर्नाटक चुनाव में देख लिया है अब एनडीए वाले सोचें कि उनके पास क्या विकल्प हैं।