इंडिया गठबंधन को लेकर जारी तमाम बयानबाजी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को फोन पर नीतीश से बात की। इसकी पुष्टि जेडीयू नेता और पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने की है। सूत्रों का कहना है कि खड़गे ने नीतीश से कहा है कि पांच राज्यों में चुनाव के बाद सारे मुद्दों पर बात की जाएगी। अभी सभी नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए।