विपक्षी एकता में तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का रवैया बाधक हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में आज कहा गया है कि केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस विपक्षी गठबंधन में शामिल होने को तो तैयार है लेकिन वो राहुल गांधी के चेहरे को विपक्ष का चेहरे बनाने के खिलाफ है। एक तरह से उसने शर्त रख दी है कि राहुल को आगे किए बिना विपक्षी मोर्चे पर वो सहमति दे सकती है। बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार अभी कल सोमवार को ही ममता बनर्जी और अखिलेश को राजी कर अपने मिशन का पहला सफल राउंड पूरा करके बिहार लौटे हैं लेकिन इस बीच आज केसीआर ने अपना दांव चल दिया।