प्रधानमंत्री मोदी केरल पहुँचे हैं और वहाँ कई योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। लेकिन चुनाव तो कर्नाटक में है। बीजेपी की तरफ़ से अक्सर चुनाव प्रचार का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करते रहे हैं। जहाँ कहीं भी चुनाव होता है वहाँ पीएम मोदी की रैलियाँ और सभाएँ अन्य बड़े नेताओं की अपेक्षा कहीं अधिक होती हैं। लेकिन क्या ऐसा कर्नाटक में है? राज्य में चुनाव में बस गिनती के कुछ दिन बचे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी या फिर अमित शाह की बड़ी जनसभाएँ वहाँ क्यों नहीं हुईं।
चुनाव कर्नाटक में है तो पीएम मोदी केरल में क्या कर रहे?
- राजनीति
- |
- 25 Apr, 2023
चुनाव प्रचार में हाल के वर्षों में अक्सर पिछड़ती नज़र आने वाली कांग्रेस के नेता कर्नाटक चुनाव में सभाएँ, रैलियाँ कर रहे हैं, तो पीएम मोदी कहाँ हैं?

जबकि चुनाव अभियान में अक्सर कहीं ज़्यादा पिछड़ी नज़र आने वाली कांग्रेस के नेता कर्नाटक में लगातार सभाएँ और रैलियाँ कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर राहुल गांधी तक। तो सवाल है कि आख़िर बीजेपी के दिग्गज नेता पीएम मोदी और अमित शाह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं?