विपक्षी एकता के लिए शुरू की गई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुहिम का पहला राउंड बहुत सफल रहा। उन्हें राजनीतिक विश्लेषक 10 में से 10 नंबर दे रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस के खिलाफ सबसे मुखर विपक्ष के दो नेताओं के साथ पहले दौर की बातचीत ने नीतीश को उनकी मंजिल के करीब पहुंचा दिया है। बंगाल में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैद्धांतिक रूप से बीजेपी को रोकने की जरूरत और इसे लाने के लिए जरूरी एकता और सामंजस्य के बारे में रजामंदी जता दी है।
विपक्षी एकताः सूत्रधार नीतीश कुमार के नाम पहला सफल राउंड क्यों
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी एकता के सूत्रधार बन चुके जेडीयू नेता नीतीश कुमार अपने मिशन का पहला राउंड सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं। नीतीश की ताजा राजनीति पर एक नजरः
