प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के लिंक को विपक्षी दलों के नेता ट्विटर पर साझा कर रहे हैं। ऐसा तब है जब डॉक्यूमेंट्री को कथित तौर पर भारत में ऑनलाइन माध्यमों से हटा दिया गया है और ऐसा करने के लिए विपक्ष ने सरकार की आलोचना की है। विपक्षी नेताओं ने इसको सेंसरशिप क़रार दिया है और इसी के विरोध में उस डॉक्यूमेंट्री का लिंक साझा किया है।