मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन वंचित अघाड़ी के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। दोनों नेताओं ने आज सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। इस गठबंधन से महाराष्ट्र में नया समीकरण बन गया है। बीएमसी चुनाव से पहले इस घोषणा को अहम माना जा रहा है।