2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कवायद में लगे नीतीश कुमार और लालू यादव आज सोनिया गांधी से मिले। काफ़ी देर की मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने कहा है कि सोनिया ने उन्हें फिर से तब मिलने बुलाया है जब कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हो जाए। कांग्रेस में अभी क़रीब दो दशक में पहली बार चुनाव होने के आसार हैं। इसी बीच हाल ही में बीजेपी से नाता तोड़कर और जेडीयू से हाथ मिलाने वाले नीतीश कुमार विपक्षी एकता को आकार देने में जुटे हैं।
विपक्षी एकता: सोनिया-नीतीश-लालू मुलाक़ात का क्या नतीजा निकला?
- राजनीति
- |
- 25 Sep, 2022
कांग्रेस के साथ वाली विपक्षी एकता क्या आकार लेगी? इस सवाल का जवाब मिलना था, लेकिन इस पर साफ़ जवाब नहीं मिल सका। जानिए, सोनिया गांधी से मिलकर नीतीश और लालू क्या बोले।

सोनिया से मुलाक़ात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'हम दोनों ने सोनिया गांधी से बातचीत की। हमें एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए काम करना है। उनकी पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव हैं जिसके बाद वह बात करेंगी।'