खरी-खरी बोलने के लिए चर्चा में रहने वाले नितिन गडकरी ने अब जाति आधारित राजनीति के ख़िलाफ़ बोला है। उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति की महानता उसकी जाति, धर्म या लिंग से नहीं, बल्कि उसके गुणों से तय होती है। नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने साफ़ किया कि वह इस सिद्धांत से समझौता नहीं करेंगे, भले ही इससे उन्हें चुनाव में नुक़सान हो। उन्होंने एक सभा में अपनी बात को दोहराते हुए कहा, 'जो करेगा जाति की बात, उसे कस के मारूंगा लात।'