खरी-खरी बोलने के लिए चर्चा में रहने वाले नितिन गडकरी ने अब जाति आधारित राजनीति के ख़िलाफ़ बोला है। उन्होंने कहा है कि किसी व्यक्ति की महानता उसकी जाति, धर्म या लिंग से नहीं, बल्कि उसके गुणों से तय होती है। नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने साफ़ किया कि वह इस सिद्धांत से समझौता नहीं करेंगे, भले ही इससे उन्हें चुनाव में नुक़सान हो। उन्होंने एक सभा में अपनी बात को दोहराते हुए कहा, 'जो करेगा जाति की बात, उसे कस के मारूंगा लात।'
नितिन गडकरी जाति आधारित राजनीति के विरोध में; जानें क्या बोले
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 16 Mar, 2025
नितिन गडकरी ने जाति आधारित राजनीति का कड़ा विरोध किया, यह कहते हुए कि व्यक्ति की पहचान उसके गुणों से होनी चाहिए, न कि जाति या धर्म से। क्या उनके इस बयान से राजनीतिक असर पड़ेगा?

नागपुर से तीन बार के सांसद और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि वह राजनीति में हैं और जाति आधारित नेता उनसे मिलने आते हैं, लेकिन वह अपने उसूलों पर कायम रहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी शर्तों पर जिऊंगा, वोट मिले या न मिले। मैंने 50,000 लोगों की सभा में कहा था कि जो जाति की बात करेगा, उसे कस के लात मारूंगा।'
- Caste Politics
- Nitin Gadkari