विपक्ष की एकजुटता के जवाब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भी भाजपा खड़ा करने की कोशिश कर रही है। हालांकि केंद्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा एनडीए को पूरी तरह भूल गई थी। लेकिन अब उसे एनडीए की फिर जरूरत महसूस हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा की है कि एनडीए के 38 सहयोगियों ने आज मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है।
एनडीए के 38 पर नहीं, बैठक का फोकस पीएम मोदी की तारीफ और भाषण होगा
- राजनीति
- |
- |
- 18 Jul, 2023
विपक्षी एकता बैठक के जवाब में आज मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की भी बैठक में है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 38 पार्टियों के जुटने का दावा किया है। लेकिन एनडीए की बैठक का फोकस सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का भाषण ही होगा। कोई क्षेत्रीय दल केंद्र की भाजपा सरकार को आलोचना के नजरिए से आईना दिखाने की कोशिश शायद ही कर पाए।
