कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जांच एजेंसी ईडी मंगलवार को एक बार फिर पूछताछ कर रही है। राहुल नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे हैं। पूछताछ का यह पांचवा दिन है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 23 जून को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थीं। सोमवार शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से यंग इंडिया लिमिटेड में गांधी परिवार के स्वामित्व और एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड में गांधी परिवार की शेयरहोल्डिंग से जुड़े सवाल पूछे गए हैं। एजेंसी ने राहुल से किए गए सवाल जवाब की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उसके वरिष्ठ नेताओं के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की है और ऐसा करके लोकतांत्रिक नियमों का उल्लंघन किया गया है।
कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के उसके मुख्यालय में घुसने का आरोप लगाते हुए राजभवनों का भी घेराव किया था। पार्टी ने अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया था और इसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की थी।
अपनी राय बतायें