पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शनिवार शाम को तम गया. इन राज्यों के गठन के बाद यह पहला मौका है जब यहां होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यधारा की मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अब तक यहां क्षेत्रीय दलों की सहयोगी की भूमिका में रही भाजपा अबकी अपने बूते सत्ता पाने या कम से कम किंगमेकर बनने की भूमिका में आने की कवायद में जुटी है. इन राज्यों के चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने जिस जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया है उसकी पहले कोई मिसाल नहीं मिलती. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पिछली बार बीजेपी ने मेघालय में दो और नागालैंड में महज 12 सीटें जीती थी. लेकिन वह दोनों जगह गठबंधन सरकार में शामिल थी.