बंगाल के दिग्गज टीएमसी नेता मुकुल रॉय मंगलवार देर रात दिल्ली में प्रकट हुए और कहा कि वो अभी भी बीजेपी विधायक हैं और बहुत जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बीजेपी में वापसी करेंगे। मुकुल रॉय सोमवार को कोलकाता से दिल्ली के लिए चले थे। उनकी फ्लाइट दिल्ली में लैंड कर गई लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं था। उनके बेटे ने कोलकाता में अपने पिता मुकुल रॉय की गुमशुदगी की एफआईआर करा दी थी। उनके परिवार ने शुरू में दावा किया कि वह "लापता" हैं, लेकिन बाद में बीजेपी पर उनके इस्तेमाल का आरोप लगाया जो बीमार हैं और "दिमाग के सही फ्रेम" में नहीं हैं।
मुकुल रॉय दिल्ली में 'प्रकट', बीजेपी में जाएंगे, बंगाल में नाटक
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बंगाल के दिग्गज टीएमसी नेता दिल्ली में दिखाई दे गए हैं और उन्होंने बयान दिया है कि वो वापस बीजेपी में आना चाहते हैं। दिल्ली में वो अमित शाह से मिलने आए हैं। लेकिन कोलकाता में नाटक चल रहा है। रॉय के बेटे ने अपने पिता को बेहद बीमार बताया और बीजेपी पर उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
