युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी गहन संकट में फंस गए हैं। असम की प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास पर उत्पीड़न और गलत भाषा बोलने का आरोप लगाया है। मामला राहुल गांधी की जानकारी में है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अलबत्ता युवक कांग्रेस की ओर से अंगकिता दत्ता को कानूनी नोटिस भेजा गया है। युवक कांग्रेस का कहना है कि अंगकिता असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही हैं। युवक कांग्रेस का यह आरोप-प्रत्यारोप संगठन को महंगा पड़ सकता है।