अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। यह खबर अभी और अपडेट होगी। हमारे साथ बने रहें।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश में किसानों के खिलाफ जितने भी केस योगी सरकार ने दर्ज किए हैं, उन सभी को वापस लिया जाएगा। लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये सपा सरकार बनने पर दिए जाएंगे।
अगर यूपी में सपा सरकार आती है और अखिलेश यादव वाकई यह वादा पूरा करते हैं तो देश में यूपी पहला राज्य होगा, जहां सभी फसलों की एमएसपी तय होगी।
राजनीतिक रूप से अखिलेश की यह घोषणा बहुत महत्वपूर्ण है। किसानों तक यह संदेश अगर पहुंचा तो यह सपा के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। सभी फसलों की एमएसपी तय होने पर बड़े ही नहीं छोटे किसानों को भी इसका फायदा होगा। बता दें कि पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वांचल में किसान छोटी जोत वाले हैं। लेकिन एमएसपी का फायदा उन्हें भी मिलेगा। यह देखना बाकी है कि बीजेपी अखिलेश की इस घोषणा का काउंटर किस तरह करती है।
अपनी राय बतायें