बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को प्रस्तावित "भारत डोजो यात्रा" को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा और इसे गरीबी से जूझ रहे लोगों का "मजाक" बताया। बसपा प्रमुख ने कहा कि खेलों का राजनीतिकरण नुकसानदेह है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को इस साल की शुरुआत में अपनी पूर्व-से-पश्चिम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शिविर स्थलों में आयोजित मार्शल आर्ट सत्रों में से एक का वीडियो साझा किया और कहा कि जल्द ही "भारत डोजो यात्रा" आ रही है।