कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को लेकर अब अटकलें हैं। मीडिया रिपोर्टों में उनके बीजेपी के संपर्क में होने और पार्टी में शामिल होने के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों के बीच अब मनीष तिवारी के कार्यालय की ओर से सफाई जारी की गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उनके कार्यालय ने मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है।