कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को लेकर अब अटकलें हैं। मीडिया रिपोर्टों में उनके बीजेपी के संपर्क में होने और पार्टी में शामिल होने के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों के बीच अब मनीष तिवारी के कार्यालय की ओर से सफाई जारी की गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उनके कार्यालय ने मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है।
क्या अब मनीष तिवारी बीजेपी के संपर्क में? जानें उनके कार्यालय ने क्या कहा
- राजनीति
- |
- 18 Feb, 2024
क्या कांग्रेस को दोहरा झटका लगने वाला है? कांग्रेस नेता कमलनाथ के बाद अब मनीष तिवारी के बीजेपी के संपर्क में होने की अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं? जानें मनीष तिवारी के कार्यालय ने क्या कहा।

रिपोर्ट के अनुसार उनके कार्यालय ने रविवार को कहा कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें निराधार हैं। यह सफाई तब आई है जब मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से उनके बीजेपी के संपर्क में होने की ख़बरें आने लगी थीं।