पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में दो दिवसीय धरना शुरू करेंगी। हालांकि धरना देने की घोषणा पहले से ही की गई थी लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात में इस धरने का काफी महत्व है। धरने के दौरान अगर ममता भाषण देती हैं तो वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी एकता के मुद्दे पर नई बातें कह सकती हैं। हालांकि वो धरना लोकल मुद्दे पर दे रही हैं। लेकिन नेताओं से आप किसी भी बयान की उम्मीद कर सकते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा ने भी कोलकाता में प्रदर्शन की घोषणा की है।