भारतीय संसद में बजट सत्र एक राजनीतिक युद्ध क्षेत्र में बदल गया है। संसद के दोनों सदन ठीक 11 बजे शुरू हुए और हंगामे के बीच फौरन स्थगित कर दिए गए। लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित की गई। बाद में सदन को 3 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया। सत्ता पक्ष, भाजपा और विपक्ष, मुख्य रूप से कांग्रेस राहुल गांधी की सांसद के रूप में अयोग्यता और अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर आमने-सामने हैं। विपक्ष पूरा जोर लगाने की तैयारी कर चुका है।