मुंबई में शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस को लेकर ममता बनर्जी के तेवर और तीखे हो गए लगते हैं। उन्होंने अब कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के अस्तित्व को ही नकार दिया है। ममता ने कहा कि 'ये यूपीए क्या है, कोई यूपीए नहीं है'।
शरद पवार से मिलकर ममता बोलीं- ये यूपीए क्या है, कोई यूपीए नहीं
- राजनीति
- |
- 1 Dec, 2021
क्या कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए अब संकट में है और क्या अब इसकी जगह पर कोई अन्य एक मोर्चा तैयार होगा? आख़िर शरद पवार और ममता बनर्जी की मुलाक़ात के क्या मायने हैं?

ममता बनर्जी और शरद पवार की आज मुंबई में हुई मुलाक़ात को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक मोर्चा बनाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। पत्रकारों से ममता ने कहा भी है कि आगे की लड़ाई अकेली नहीं लड़ी जा सकती है और एक मोर्चे की ज़रूरत है। शरद पवार के साथ मुलाक़ात को उन्होंने '2024 के लिए एक खाका' क़रार दिया।