महाराष्ट्र की राजनीति आज 23 जनवरी को गरमाई हुई है। एक तरफ तो बाला साहब ठाकरे की जयंती पर उद्धव और शिंदे की शिवसेना अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण वो गठबंधन है, जिसकी घोषणा सोमवार को उद्धव ठाकरे और प्रकाश आंबेडकर कर सकते हैं। यह घोषणा होती है तो प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण बनेंगे और उसका असर बीएमसी चुनाव में भी देखने को मिलेगा।