शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की आज जयंती है। इस मौके पर उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक बार फिर आमने-सामने हैं। उद्धव ठाकरे जहां मुंबई के षणमुखनंदा हॉल में शिव सैनिकों को संबोधित करेंगे वही एकनाथ शिंदे भी बाला साहेब ठाकरे के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दरअसल उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच बाला साहेब ठाकरे नाम को लेकर ही जंग चल रही है। दोनों ही नेता अपने आप को बाला साहेब ठाकरे का असली उत्तराधिकारी बता रहे हैं।