प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में 40 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई जिसमें दो मेट्रो कॉरिडोर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बाला साहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन किया जो कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर शुरू किए गए हैं। मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ गरीबी की चर्चा किया करती थीं।