भाजपा लोकसभा स्पीकर पद पर अपना बंदा बैठाने के लिए हर तरह की रणनीति का इस्तेमाल कर रही है। उसने सहयोगी दलों की ओर से इस मुद्दे पर पूरी सहमति पा ली है। यही वजह है कि जेडीयू और टीडीपी ने अभी तक इस पर किसी तरह का संकेत नहीं दिया है। जेडीयू नेताओं के बयान भी बंद हैं। लेकिन विपक्ष जरूर सक्रिय है।
लोकसभा स्पीकर पर जंग तेजः विपक्ष से बात करने के लिए राजनाथ की ड्यूटी क्यों लगाई
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जंग तेज होती जा रही है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह किसी भी कीमत पर भाजपा का लोकसभा स्पीकर चाहते हैं। दोनों ने अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ड्यूटी लगाई है कि वो विपक्षी दलों से इस संबंध में बात करें। विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर का पद मांगा है, इससे कम पर समझौता नहीं होगा। जानिए ताजा उठापटकः
