हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
मोदी-अमित शाह ने अब लोकसभा में उप नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी सूत्र मीडिया को यह बार-बार बता रहे हैं कि जेडीयू और टीडीपी की ओर से अभी तक कोई अड़चन नहीं डाली गई है। दोनों सहयोगी दलों ने अभी तक अपनी कोई शर्त भी नहीं रखी है। असली मसला विपक्ष है। जिससे बातचीत की जा रही है।
स्पीकर पद के लिए जिन संभावितों के नाम चर्चा में हैं उनमें शामिल हैं: सात बार के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब, जो हाल ही में बीजू जनता दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और तीन बार की लोकसभा सांसद डी. पुरंदेश्वरी।
महताब कटक से मौजूदा सांसद हैं और डी. पुरंदेश्वरी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से जीत हासिल की है। वह बीजेपी की आंध्र प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने टीडीपी के एन. चंद्रबाबू नायडू को एनडीए के पाले में लाने में मदद की थी। इस कदम से 4 जून के नतीजों के बाद सारा फर्क पड़ा, जब टीडीपी 16 सीटों के साथ किंगमेकर बनकर उभरी और पीएम नरेंद्र मोदी की तीसरी दावेदारी का समर्थन करने का फैसला किया।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें