कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्हें "झूठों का सरदार" कहा और उन पर "अफीम खाकर सोने" का आरोप लगाया, जबकि चीन भारतीय क्षेत्र में "घुस आया।" राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी देश के लिए नहीं सोचते बल्कि केवल गांधी परिवार को गाली देने में व्यस्त हैं जिनके सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
खड़गे का मोदी पर तीखा हमला- 'झूठों का सरदार', 'अफीम खाकर सो रहे थे'
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो उन्होंने इससे पहले मोदी के लिए कभी नहीं किए थे। खड़गे ने मोदी को झूठों का सरदार कहा। खड़गे ने कहा कि चीन जब हमारी सीमा में घुसा तो मोदी अफीम खाकर सो रहे थे। जानिए और क्या कहाः
