अमेठी और रायबरेली से अब क्या दो नये चेहरे अपनी लोकसभा पारी के लिए चुनाव लड़ने की शुरुआत करेंगे? दोनों सीटें पहले कांग्रेस की गढ़ रही हैं और इन दोनों ही सीटों से अब तक कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं। पिछला चुनाव रायबरेली से सोनिया गांधी जीती थीं, जबकि अमेठी से लगातार चुनाव जीतते आ रहे राहुल गांधी 2019 में यह सीट स्मृति ईरानी से हार गए थे। अब इसी सीट को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा संकेत दिया है। उनके इस संकेत से रायबरेली की सीट के लिए भी अब गांधी परिवार के एक नाम पर कयास तेज हो गए हैं।