loader

पीएम से खड़गे क्यों बोले- 'भारत छोड़ो' के विरोधी थे आपके राजनैतिक पूर्वज?

विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A. को लेकर 'Quit India' से तंज कसने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने 'Quit India' यानी 'भारत छोड़ो' आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपके राजनैतिक पूर्वजों ने भारतीय को भारतीयों के ख़िलाफ़ किया'।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट में कहा है, 'आपके राजनैतिक पूर्वजों ने भारतीय को भारतीयों के ख़िलाफ़ किया, अंग्रेज़ी हुकूमत का साथ दिया, मुखबिरी की और Quit India का कड़ा विरोध किया। गाँधी हत्या की साज़िश में संदेहपूर्ण भूमिका रही। राष्ट्रीय ध्वज — तिरंगे का विरोध किया। आज़ादी के 52 साल तक उसे फहराया नहीं। सरदार पटेल को उनको तिरंगे का बहिष्कार करने के लिए चेतावनी देनी पड़ी।'

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह हमला तब किया है जब उन्होंने एक दिन पहले इसी 'भारत छोड़ो' को लेकर विपक्षी गठबंधन पर हमला किया था। 

देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण करने वाला क़रार दिया। पीएम मोदी ने कहा, "पूरा देश 'भारत छोड़ो' आंदोलन से प्रेरित होकर अब कह रहा है कि भ्रष्टाचार, वंशवाद, तुष्टीकरण भारत छोड़ो।'

ताज़ा ख़बरें

वैसे, 'भारत छोड़ो' आंदोलन में बीजेपी और आरएसएस की भूमिका को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। विपक्षी दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उस ख़त के हवाले से हमला करते रहे हैं जिसे उन्होंने अंग्रजों को लिखा था। 

रिपोर्टें रही हैं कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर को खत लिखकर भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए कहा था।

खत में उन्होंने लिखा था कि वह अंग्रेजी हुकूमत के साथ हैं। जनसत्ता की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी, फ्रॉम ए डायरी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ के अंश के मुताबिक, मुखर्जी ने बंगाल में भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था और उसे कुचलने के उपाय ब्रिटिश गवर्नर जॉन हरबर्ट को सुझाए थे। रिपोर्ट के अनुसार एजी नूरानी की किताब में भी इसका ज़िक्र है। जिस समय वह ख़त लिखा गया था उस समय वह मुस्लिम लीग-हिंदू महासभा की उस साझा सरकार के वित्त मंत्री थे। मुखर्जी 1941 में मुस्लिम लीग की अगुआई में बनी साझा सरकार में शामिल हुए थे।

मुखर्जी ने खत में 26 जुलाई, 1942 को बंगाल के गवर्नर सर जॉन आर्थर हरबर्ट से कहा, 'कांग्रेस द्वारा बड़े पैमाने पर छेड़े गए आंदोलन के कारण सूबे में जो स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसकी ओर वह ध्यान दिलाना चाहते हैं।' उन्होंने लिखा, 'किसी भी सरकार को ऐसे लोगों को कुचला जाना चाहिए जो युद्ध के समय लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम करते हों, जिससे गड़बड़ी या आंतरिक असुरक्षा की स्थिति पैदा होती है।'

सिब्बल भी प्रधानमंत्री पर बरसे

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को विपक्ष पर 'भारत छोड़ो' वाले तंज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, 'हम एक अखंड भारत चाहते हैं' जहां भ्रष्टाचार को बचाने और छिपाने वालों को इस्तीफा देना होगा। एक ट्वीट में सिब्बल ने कहा, "पीएम: गांधी के 'भारत छोड़ो' का आह्वान करते हैं लेकिन आरएसएस अंग्रेजों के साथ था!"

उन्होंने आगे कहा, "हम एक 'संयुक्त' भारत चाहते हैं, न कि 'विभाजित' भारत, जहां जो लोग भ्रष्टाचार को 'संरक्षण देते' और 'छिपाते' हैं, उन्हें छोड़ देना चाहिए। जो लोग भारत के 'जलने' पर चुप रहते हैं, उन्हें छोड़ देना चाहिए। जो लोग 'नफरत' पैदा करते हैं, उन्हें छोड़ देना चाहिए।" 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें