विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A. को लेकर 'Quit India' से तंज कसने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने 'Quit India' यानी 'भारत छोड़ो' आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपके राजनैतिक पूर्वजों ने भारतीय को भारतीयों के ख़िलाफ़ किया'।