बीजेपी एमसीडी के चुनाव टाल रही है कि दिल्ली के तीनों निगम एक कर रहे हैं। क्या इस वजह से चुनाव टल सकते हैं? कल ये गुजरात हार रहे होंगे तो क्या ये कह कर टाल सकते हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं? क्या इसी तरह का कोई बहाना बना कर लोकसभा चुनाव टाले जा सकते हैं?
"मैं BJP को चुनौती देता हूँ!
— AAP (@AamAadmiParty) March 23, 2022
MCD के चुनाव समय पर कराओ और जीतकर दिखाओ। अगर हम हार गये तो राजनीति छोड़ देंगे।"
- CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/okEMkGUjNh
उन्होंने कहा, बीजेपी कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, लेकिन हकीकत में यह एक छोटी पार्टी और एक छोटे से चुनाव से डर गई। मैं बीजेपी को वक्त पर एमसीडी चुनाव कराने की चुनौती देता हूं। बाद में केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि चुनाव टालना 'शहीदों का अपमान' है। बीजेपी द्वारा दिल्ली नगर निगम चुनाव स्थगित करना उन शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से बाहर निकालकर देश में लोकतंत्र की स्थापना के लिए बलिदान दिया था। आज वे हार के डर से दिल्ली नगर निगम चुनाव स्थगित कर रहे हैं, कल वे राज्यों और देश के चुनाव स्थगित कर देंगे।
अपनी राय बतायें