बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव उर्फ केसीआर से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले किसी एक नए फ्रंट के बनने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।
केसीआर से मिले तेजस्वी, 2024 के चुनाव से पहले बनेगा नया फ्रंट?
- राजनीति
- |
- 12 Jan, 2022
केसीआर ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी एंटी बीजेपी फ्रंट बनाने की कोशिश की थी। लेकिन तब ये कोशिशें परवान नहीं चढ़ सकी थीं।

बीते दिनों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक अलग फ्रंट बनाने की कोशिश की और तमाम नेताओं से मुलाकात भी की।
तेजस्वी यादव हैदराबाद पहुंचे थे। बताया गया है कि केसीआर से मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय दलों के नेताओं के बीच राष्ट्रीय दलों विशेषकर बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा खड़ा करने पर बात हुई।