समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने घर के बाहर एक वाहन के ऊपर लगी समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सपा प्रमुख और कई कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए, पार्टी के झंडे लहराए। कार्यकर्ताओं के हाथ में जयप्रकाश नारायण के पोस्टर लिए हुए थे।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए कहा क्योंकि "एक समाजवादी" को जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माला चढ़ाने से रोका गया।
लखनऊ में अधिकारियों ने गुरुवार को उन्हें प्रतिमा तक जाने से रोक दिया था, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यूपी के अधिकारियों ने कहा कि वहां जीव-जन्तु घूम रहे हैं। अखिलेश को वहां खतरा हो सकता है। इसलिए अखिलेश को वहां नहीं जाना चाहिए। यूपी सरकार के इस पत्र की आड़ में अखिलेश ने योगी की पुलिस ने जेपी सेंटर जाने से रोक दिया।
बहरहाल, अखिलेश ने शुक्रवार 11 अक्टूबर को कहा- "कई समाजवादी लोग सरकार में हैं और सरकार को जारी रखने में मदद कर रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से उभरे हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो एक समाजवादी को जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिएअनुमति नहीं दे रही है।"
भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 11, 2024
- भाजपा ने श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/oqAO6g8Qu8
नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है। जयप्रकाश नारायण या जेपी एक गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने आपातकाल से पहले और उसके दौरान इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ अभियान चलाया था। इसे संपूर्ण क्रांति या जेपी मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। इस आंदोलन के नेताओं में नीतीश कुमार और लालू यादव प्रमुख हैं।
गुरुवार देर रात भी जेपी सेंटर में अखिलेश को रोका गया। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जेपी सेंटर के गेट के सामने टिन की चादरें खड़ी करके कुछ छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "यह जेपी सेंटर समाजवादियों का संग्रहालय है और इसमें जयप्रकाश नारायण की मूर्ति है। हम समाजवाद को कैसे समझ सकते हैं, इसके अंदर चीजें हैं। टिन शेड खड़ा करके सरकार क्या छुपाना चाह रही है? क्या ऐसा संभव है कि वे इसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं, या किसी को देना चाहते हैं?"
इस बीच बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि अखिलेश यादव को ऐसे राजनीतिक स्टंट से बचना चाहिए। शाजिया ने कहा- “अगर वह जय प्रकाश नारायण को ईमानदार श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो वह उन पार्टियों के साथ अपना गठबंधन तोड़ देंगे, जिनके खिलाफ जय प्रकाश जी ने आपातकाल के दौरान आवाज उठाई और जेल गए… उन्हें यह भी पता है कि काम चल रहा है और सम्मान देने के और भी तरीके हैं।''
अपनी राय बतायें