जमानत पर जेल से छूटने के बाद गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेवाणी ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे पहले से रची गई साजिश का हिस्सा हैं और ऐसा गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि असम और गुजरात सरकार ने यह साजिश रची।
मेरी गिरफ्तारी के पीछे पीएमओ में बैठे गोडसे भक्तों का हाथ: मेवाणी
- राजनीति
- |
- 2 May, 2022
असम पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार किए गए जिग्नेश मेवाणी लगातार मोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं। जानिए, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या कहा?

बता दें कि मेवाणी को असम पुलिस ने एक ही हफ्ते के अंदर दो बार गिरफ्तार कर लिया था। पहले मामले में उनकी गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के चलते हुई थी जबकि दूसरी बार में उन पर आरोप था कि उन्होंने एक महिला पुलिस कर्मी से बदसुलूकी की है।
लेकिन असम की एक अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए राज्य की पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि ऐसे हालात में हम पुलिस स्टेट बन जाएंगे।