जमानत पर जेल से छूटने के बाद गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेवाणी ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे पहले से रची गई साजिश का हिस्सा हैं और ऐसा गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि असम और गुजरात सरकार ने यह साजिश रची।